उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड के बेटे की गोली मारकर हत्या, ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस - सहारनपुर समाचार

कोतवाली नकुड़ क्षेत्र स्थित गांव साल्हापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच करने में लगी हुई है.

सहारनपुर में होमगार्ड के बेटे की गोली मारकर हत्या
सहारनपुर में होमगार्ड के बेटे की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 5, 2021, 7:09 PM IST

सहारनपुर:कोतवाली नकुड़ क्षेत्र स्थित गांव साल्हापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच करने में लगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, साल्हापुर गांव निवासी युवक विकास (25) पुत्र गोपाल सोमवार रात बाइक पर अपने एक साथी के साथ भट्ठे से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे दो गोली मार दी. एक गोली विकास के पेट पर और दूसरी सीने पर लगी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. विकास के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई. इसके बाद लहूलुहान हालत में विकास को नकुड़ स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहां लाया गया, वहां चिकित्सक ने विकास को मृत घोषित कर दिया. विकास के पिता गोपाल उत्तर प्रदेश होमगार्ड में तैनात हैं.


विकास के चाचा ने बताया कि विकास का एक भाई और तीन बहने हैं. विकास सबसे बड़ा था. वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. गोली मारने वाले अज्ञात हैं. परिजनों के मुताबिक, विकास की किसी से रंजिश नहीं थी. ऐसे में उसकी हत्या क्यों हुई, इस कारण का पता नहीं चला है. विकास की मौत होने पर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में फाइनेंस मैनेजर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



एसपी देहात अतुल शर्मा का है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. परिवार वालों से जानकारी ली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विकास का हाल-फिलहाल किसी से विवाद तो नहीं हुआ या फिर कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details