उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप, प्रशासन ने बढ़ाई शैक्षिक संस्थानों की छुट्टी - सहारनपुर की खबर

यूपी में इन दिनों शीत लहर का कहर जारी है. सहारनपुर में इसी के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. अब स्कूल 26 दिसंबर को खुलेंगे.

etv bharat
शीत लहर का प्रकोप

By

Published : Dec 24, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत मे शीत का प्रकोप लागतार जारी है. कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों समेत तमाम शैक्षिक संस्थानों में अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने छुट्टी के आदेशों के बाद भी सर्दी में स्कूल खोले जाने पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है. हालांकि सर्दी के चलते स्कूलों में छुट्टियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं.

प्रशासन ने बढ़ाई शैक्षिक संस्थानों की छुट्टी.
बढ़ा सर्दी का सितम
  • दिसम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में कोहरे, शीतलहर और ठंड का असर बढ़ता जा रहा है.
  • बढ़ती ठंड से न सिर्फ जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है बल्कि स्कूली बच्चों को भी सर्दी के सितम से जूझना पड़ रहा है.
  • जनपद का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है.
  • जिस कारण डीएम आलोक कुमार पांडेय ने 23 -24 दिसम्बर की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं.
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी होने के बाद 26 को स्कूल कॉलेज खुलेंगे.

जनपद में सर्दी और कोहरे के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश का समय बढ़ाया गया है. ठंड के चलते सोमवार तक स्कूलों एवं सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी के आदेश दिए गए थे, लेकिन ठंड और बढ़ती जा रही है. जिसके चलते मासूम बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में 23 और 24 दिसम्बर को अवकाश रखने निर्देश दिए हैं. यदि कोई निजी स्कूल संचालक घनी सर्दी में छुट्टी होने पर स्कूल खोलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक कुमार पांडेय, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details