सहारनपुरः एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन में संकल्प शिविर आयोजित किया. इसमें जिले के 900 हिस्ट्रीशीटरों ने भाग लिया. इसमें इन्हें कानून का पाठ पढ़ाने के साथ ही सुधरने की शपथ भी दिलाई गई.
योगी सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसी के मद्देनजर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए अनोखी मुहिम चलाई है. इसी के तहत पुलिस लाइन में संकल्प शिविर आयोजित किया गया. इसमें कई थानों के हिस्ट्रीशीटरों ने भाग लिया.
सहारनपुर में लगी हिस्ट्रीशीटरों की पाठशाला एसएसपी ने अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए अपराध से तौबा करने की नसीहत दी. एसएसपी ने कहा कि अब सभी गलत रास्ते को छोड़कर सही रास्ते पर चलें. इसके बाद सभी को अपराध छोड़ने का संकल्प दिलाया गया. डीआईजी सुधीर कुमार ने बताया कि एसएसपी की यह अनोखी पहल अपराध मुक्त समाज बनाने में कारगर साबित होगी. एसएसपी का यह प्रयास अपराधियों के लिए एक सीख भी है.
जिले को अपराध मुक्त करने लिए सभी थानों में हिस्ट्रीशीटर को संवाद के जरिए समझाया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा हर थाने में दुराचारी सभा का आयोजन होता है. पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड में संकल्प शिविर का आयोजन यूपी में पहली बार हुआ है. एसएसपी के मुताबिक सहारनपुर जिले में कुल 1350 हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर हैं, जिनमें से कुछ जेल में बंद है तो कुछ लापता हैं. कुछ अपराधी दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. अपराधियों को आध्यात्मिक ज्ञान और मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाया जा रहा है.एसएसपी की इस पहल की हिस्ट्रीशीटरों ने भी सराहना की.
ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर मऊ कोर्ट सख्त, अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश
ये भी पढ़ेंः CM योगी पहुंचे रामपुर, 72 करोड़ की 22 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण