सहारनपुर: जिले के देवबंद के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सहारनपुर: मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - सहारनपुर में हिस्ट्रीशीटर घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश निजाम घायल हो गया. इस दौरान घायल बदमाश निजाम का एक अन्य साथी फरार हो गया.
देवबंद पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर निजाम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फुलास अकबरपुर के जंगल के बीच बंद पड़े अस्पताल में छिपा है. जिसके बाद सीओ चौब सिंह और कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा पुलिस बल के साथ फुलास के जंगलों में पहुंचे. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर पॉपुलर के जंगल में जाकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें हिस्ट्रीशीटर निजाम पुत्र शाहिद के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मुठभेड़ के दौरान निजाम का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा. हिस्ट्रीशीटर निजाम मोहल्ला गुज्जरवाड़ा का रहने वाला है और उस पर विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.