उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पिछले 11 साल से मुस्लिम भाइयों को राखी बांध रहीं दो हिंदू बहनें

यूपी के सहारनपुर में सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया. बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर माथे पर रोली चंदन का तिलक लगा रही हैं. यूपी के सहारनपुर में दो हिंदू बहनें पिछले 11 सालों से मुस्लिम भाइयों को राखी बांध रही हैं.

etv bharat
रक्षा बंधन.

By

Published : Aug 4, 2020, 4:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया. कस्बा बेहट के मोहल्ला महाजनान निवासी निशि सिंघल और सोनिका गुप्ता अपने मुस्लिम भाई शेख परवेज आलम और आरिश शेख को पिछले 11 सालों से लगातार राखी बांध रही हैं. वहीं मुस्लिम भाई भी अपनी हिन्दू बहनों की रक्षा का संकल्प निभा रहे हैं.

पिछले 11 साल से दो बहनें बांध रहीं मुस्लिम भाइयों को राखी.

निशि सिंघल का कहना है कि भाई-बहन जैसा प्यार किसी भी रिश्ते के बीच नहीं हो सकता. उनका कहना है कि रक्षा बंधन का पर्व ऐसा पर्व है जिससे बहनों को अपने भाई पर पूरा भरोसा होता है कि वे उसकी रक्षा के लिए हर समय तैयार रहेगा.

सोनिका गुप्ता का कहना है कि करीब 11 साल पहले वह अपना एडमिशन कराने के लिए कॉलेज गईं थी. एडमिशन बन्द होने में केवल तीन दिन रह गए थे. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि एडमिशन फॉर्म के साथ आय प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा, वरना एडमिशन नहीं हो पाएगा. ऐसे में वह परेशान हो गई और वहीं मौजूद शेख परवेज आलम को अपनी परेशानी बताई. इसके बाद परवेज ने भागदौड़ कर दो दिन में सोनिका का आय प्रमाण पत्र बनवाकर दिया था. इसके बाद से दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता बन गया था.

'दो मजहबों में बढ़ता है विश्वास'
अब सोनिका की शादी हो गई है. वह पिछले 11 सालों से रक्षा बंधन पर उत्तराखंड के लक्सर से बेहट आती हैं और अपने मुस्लिम भाई शेख परवेज आलम को राखी बांधती हैं. सोनिका का कहना है कि भाई-बहन के प्यार के बीच जाति-धर्म कोई मायने नहीं रखता, बल्कि ऐसा करने से दो मजहबों के बीच विश्वास बढ़ता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details