सहारनपुर: रंगों का त्योहार होली देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है. कहीं पिचकारियां और रंग बिक रहे हैं तो कहीं गुझिया की मिठास देखने को मिल रही है. देवबंद में हिन्दू-मुस्लिम एक साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाकर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की वो मिसाल पेश की है, जिससे पूरे हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में एक सकारात्मक संदेश जाएगा.
सहारनपुर: देवबंद में मुस्लिमों ने पेश की मिसाल, हिन्दू भाइयों के साथ जमकर खेली होली - हिन्दू मुस्लिम भाई भाई
अब्दुल कादिर ने बताया कि यह शुरुआत इसलिए है कि हम हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई कोई भी हो यह सिर्फ प्यार का पैगाम देने के लिए किया है. जैसे हमारे हिन्दू भाइयों ने होली मनाई है और हम मुसलमान भाइयों ने और सभी लोगों ने इनके ऊपर फूल बरसाए हैं यह एक आपसी भाईचारा का संदेश है.
होली के दिन जहां मुसलमानों ने छतों से होली खेल रहे हिन्दू भाइयों पर फूलों की वर्षा की वहीं हिन्दू भाइयों ने भी अपने मुसलमान भाइयों का जोरदार स्वागत किया. कस्बा देवबन्द इल्म की नगरी के नाम से मशहूर देवबंद में बुधवार को आपसी सौहार्द की एकता का वो नजारा देखने को मिला जो शायद ही कभी हिन्दुस्तान के किसी शहर में देखने को मिलता होगा.
यहां पर हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ होली का त्यौहार मनाकर अनोखी पहल की. अब्दुल कादिर ने बताया कि पूरे हिन्दुस्तान के लिए कि हमारे हिन्दुस्तान में अभी प्यार मोहब्बत कायम है. हमें उम्मीद है कि जब ईद आएगी बकरा ईद आएगी तो यह भी हमारा ऐसे ही स्वागत करेंगे और हमेशा यह प्यार कायम रहेगा.