बांदा :तांडव वेब सीरीज के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में जिले में भी तांडव वेब सीरीज के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने बताया कि इस फिल्म में हिंदू देवी देवताओं और हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसका हम विरोध करते हैं. इस फिल्म पर रोक लगाई जाए. साथ ही फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाए
हिन्दू जागरण मंच ने 'तांडव' निर्माता का फूंका पुतला - वेब सीरीज में हिन्दू देवताओं का अपमान
19:20 January 20
बांदा में अली अब्बास जफर का फूंका गया पुतला
18:44 January 20
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सैफ अली खान का फूंका पुतला
कन्नौज : तांडंव वेब सीरीज में कुछ दृश्यों में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. इससे हिन्दू संगठनों में आक्रोश है. जीटी रोड तिर्वा क्रॉसिंग पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंककर नारेबाजी की. उन्होंने मांग की है कि तांडव वेब सीरीज को बैन किया जाए. साथ ही निर्माता पर कठोर कार्रवाई की जाए.
18:36 January 20
हिंदू युवा वाहिनी भारत ने फूंका सैफ अली खान का पुतला
बुलंदशहर :अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनीं तांडव वेब सीरीज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुलंदशहर में हिंदू युवा वाहिनी भारत की टीम ने अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका और इस सीरीज को बैन करने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. हिंदू युवा वाहिनी भारत की टीम ने यह भी कहा कि अगर तांडव वेब सीरीज बैन नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. तांडव की कुछ शूटिंग रबूपुरा के गांव उट रावली नीलोनी और मिर्जापुर में भी की गई है, लेकिन विवाद और लोगों की भावनाएं आहत होने को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें पहले पता होता तो यह शूटिंग करने देने तो दूर, गांव में घुसने भी नहीं देते. शूटिंग के दौरान स्टाफ के लिए उट रावली गांव में फार्म हाउस देने वाले संजीव त्यागी का कहना है कि 3 दिन के लिए 200 लोगों का स्टाफ गांव में रुका था और कुछ दृश्यों की शूटिंग हुई थी. 17 से 19 नवंबर 2019 तक कलाकार व अन्य स्टाफ उनके फार्म हाउस पर भी रुक कर निलोनी व मिर्जापुर में शूटिंग करने जाते थे.
17:38 January 20
मऊ : तांडव वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन, फूंका गया पोस्टर
मऊ : तांडव वेब सीरीज़ के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है. इसी कड़ी में मऊ जनपद में भी प्रदर्शन देखने को मिला. हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने भीटी इलाके में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही वेब सीरीज का पोस्टर भी फूंका. हिंदू जागरण मंच के लोगों ने मांग की है कि अगर तांडव वेब सीरीज को बैन नहीं किया गया तो पूरे देश में तांडव मचाया जाएगा.
16:27 January 20
वेब सीरीज में हिन्दू देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा है. पूरे प्रदेश में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.
सहारनपुर : बुधवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में वेब सीरीज तांडव के निर्माता का पुतला फूंका. वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है. वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवताओं का मजाक उड़ाया गया है, जिससे लोगों के दिलों को ठेस पहुंची है.
बता दें कि इन दिनों अभिनेता सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. देश में बहुत लोगों को वेब सीरीज तांडव बहुत पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोगों को यह सीरीज आहत भी कर रही है, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर बैन तांडव जैसे टैग भी इस वक्त छाए हुए हैं. इसी को लेकर वेब सीरीज तांडव के निर्माता अली जफर व अन्य कलाकारों के पुतले का दहन किया गया.