उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : IB के इनपुट के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट - आतंकी गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट

खुफिया एजेंसियों की तरफ से जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में आतंकवादियों के घुसने का इनपुट मिला है. इसी को लेकर सहारनपुर मंडल में भी चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. इसके चलते सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली तीनों जनपदों के पुलिस कप्तान अलर्ट मोड़ पर हैं.

high alert on western up
सहारनपुर में हाई अलर्ट

By

Published : Jun 23, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: खुफिया एजेंसियों की तरफ से जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में आतंकवादियों के घुसने का इनपुट मिला है. इसके बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान छेड़ दिया है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी को लेकर सहारनपुर मंडल में भी चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. पुलिस जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखे हुए है.

तीन जिलों में आतंकी गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में आतंकी गतिविधियों के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है. इसके बाद सबसे ज्यादा चौकसी सहारनपुर मंडल पुलिस को करनी पड़ी. हाल ही में आईबी के इनपुट के बाद सहारनपुर मंडल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके चलते सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली तीनों जनपदों के पुलिस कप्तान अलर्ट मोड़ पर हैं. इसके साथ ही पीएसी समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

जानकारी देते डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल
डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सहारनपुर मंडल में हाई अलर्ट जारी है. मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में पुलिस अधीक्षक को लगातार चेकिंग के आदेश दिए जा चुके हैं. इसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तरफ से चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नजर रखे हुए है. नगरीय क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है.

कस्बा देवबंद हो या मुजफ्फरनगर, जिले के चरथावल में पहले भी कई संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं. देवबंद के मदरसों में इस्लामिक शिक्षा हासिल करने के नाम पर रह रहे कई लोगों को STF और ATS गिरफ्तार कर चुकी है. यही वजह है कि सहारनपुर मंडल में आईबी के इनपुट के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details