सहारनपुर: खुफिया एजेंसियों की तरफ से जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में आतंकवादियों के घुसने का इनपुट मिला है. इसके बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान छेड़ दिया है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी को लेकर सहारनपुर मंडल में भी चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. पुलिस जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखे हुए है.
तीन जिलों में आतंकी गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में आतंकी गतिविधियों के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है. इसके बाद सबसे ज्यादा चौकसी सहारनपुर मंडल पुलिस को करनी पड़ी. हाल ही में आईबी के इनपुट के बाद सहारनपुर मंडल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके चलते सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली तीनों जनपदों के पुलिस कप्तान अलर्ट मोड़ पर हैं. इसके साथ ही पीएसी समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.