सहारनपुर:जनपद में देर रात दो समुदाय के लोगों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदायों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस दौरान दो से तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
जमकर हुआ पथराव
- जिले के मूंगागढ़ क्षेत्र में देर रात हुसैन बस्ती के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
- दोनों युवकों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.
- मूंगागढ़ और हुसैन बस्ती में रहने वाले दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
- दोनों पक्षों की ओर से जबरदस्त पथराव हुआ, जिसमें दो से तीन लोग घायल हो गए.