उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे - सहारनपुर न्यूज़

यूपी के सहारनपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जहां शहरों में जल जमाव की समस्या सामने आई है, वहीं खेत खलिहानों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे

By

Published : Jul 13, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां शहरी इलाकों में जल भराव की समस्या आ रही है. वहीं खेत खलियानों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे

सूखे खेतों में पानी भर जाने से किसान धान और अन्य फसलों की बुआई कर सकेंगे. खेतों में पानी आने जाने से धान की फसल की रोपाई की जा रही है. इतना ही नहीं गन्ना, दलहन और मक्का की फसल को भी बारिश से लाभ हुआ है. बारिश से गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन नदियों के किनारे बसे ग्रामीण इलाकों की मुसीबत बढ़ सकती है.

क्या है पूरा मामला:

  • कई महीनों से बारिश न होने से किसानों की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई थी.
  • किसान लगातार आसमान में टकटकी लगाए मानसून का इंतजार कर रहे थे.
  • भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था.
  • मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान से शनिवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई है.
  • शहरी इलाको में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है, वहीं किसानों में एक उम्मीद जगी है.
  • किसान आगामी फसल धान, गन्ना, दलहन, मक्का आदि की बुवाई कर सकेंगे.
  • गन्ना, दलहन समेत मक्का की फसल को भी बारिश से लाभ हुआ है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details