सहारनपुर: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते सहारनपुर के घाड़ इलाके में एक बार फिर तमाम नदियां न सिर्फ उफान पर हैं बल्कि बरसाती नदियों के भयंकर पानी से आमजन को भारी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, भारी बारिश और नदी में पानी आने के बावजूद भी श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर सिद्ध पीठ माता शाकम्भरी देवी के दर्शन करने पहुंच रहे है.
माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु पैदल और अपने वाहनों के साथ नदी के बीच पानी से निकल रहे हैं. इससे पहले भी नदियों के बीच से श्रद्धालु कई बार अपनी जान पर खेलकर माता के दर्शन करने पहुंचे हैं. कई बार हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ में लोग अपनी जान भी गंवा बैठे है. लेकिन इसको लेकर प्रशासन की ओर से आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं.