उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया हेल्थ चेकअप कैंप - सहारनपुर खबर

यूपी के सहारनपुर के चिलकाना गांव में कोरोना वायरस को लेकर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. इस कैंप में अंबाला के एमएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने 300 से 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर.
ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर.

By

Published : Mar 16, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस को सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है. हर किसी को इससे बचाव के लिए कहा जा रहा है. इसी को लेकर जिले के चिलकाना के नव जनोदय इंटर कॉलेज में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. इस कैंप में अंबाला के एमएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम पहुंची थी. यहां डॉक्टरों ने 300 से 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर.

मेडिकल कॉलेज से आए डॉ. गौरव ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बसे लोगों को कुछ बीमारियों के बारे में अधिक जानकारियां नहीं होती. बीमारियां उनके अंदर पनपती रहती हैं, लेकिन चेकअप कराने का समय नहीं मिलने के कारण वह विकराल रूप ले लेती हैं. इस कैंप के आयोजन से उन लोगों को अपना चेकअप कराने का मौका मिला है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर : मेडिकल कॉलेज में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, प्रशासन अलर्ट

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है. ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को इसके बारे में सही से जानकारी नहीं है. इस कैंप के माध्यम से उनको कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी बताया गया है.

सोमवार को नव जनोदय इंटर कॉलेज में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम की ओर से निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें 300 से 400 लोगों ने चेकअप कराया है. कैंप से गांव में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलता है. जिससे वह अपना चेकअप कराकर अपने अंदर पनप रही बीमारियों की जानकारी ले सकते हैं.
-श्यामकुमार सैनी, आयोजक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details