उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में मां बगलामुखी के जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ का आयोजन, सोमवार को संपन्न होगा कार्यक्रम - सहारनपुर की खबरें

सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी परिक्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां बगलामुखी के जन्मोत्सव पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम के संयोजक पं. अमन कौशिक ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन सोमवार को विशेष पूर्णाहुति के साथ होगा.

etv bharat
सिद्धपीठ मां बगलामुखी का जन्मोत्सव

By

Published : May 8, 2022, 9:15 PM IST

सहारनपुर : सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी परिक्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां बगलामुखी के जन्मोत्सव पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. शनिवार देर रात्रि हुए मां भगवती के जागरण में आए कलाकारों ने भक्तिरस की धारा बहाते हुए श्रद्धांलुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, विश्व शांति व कल्याण के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन भी किया गया.

शनिवार देर शाम नांगल माफी में मां बगलामुखी देवी के जन्मोत्सव पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप व राकेश राठौर ने दीप प्रज्जवलित करके त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. मंदिर के प्रभारी आचार्य पं. प्रमोद शर्मा ने बगलामुखी माता की विशेष पूजा अर्चना कराकर आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, अमित उपाध्याय व पूर्व विधायक नरेश सैनी आदि मौजूद रहे. इसके बाद भक्ति गीतों और भजनों का सिलसिला रविवार सवेरे तक चला जिसमें हरियाणा से आईं गायिका रेणुका पंवार और दिल्ली से आए मोहित लाडला के कलाकारों ने श्रोताओं का मन मोह लिया.

पढ़ेंः वाराणसी में दस हजार युवाओं ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

रविवार से 24 घंटे तक चलने वाले विशेष यज्ञ की शुरुआत सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया द्वारा हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने विश्व शांति व कल्याण के लिए विशेष आहुतियां दीं. कार्यक्रम के संयोजक पं. अमन कौशिक ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन सोमवार को विशेष पूर्णाहुति के साथ होगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पं. नितिन शर्मा, सुधीर शर्मा, शुभम शर्मा, अभिषेक शर्मा, रितेश शर्मा, हर्षित शर्मा, अंकित शर्मा, विक्की पंवार खेखड़ा, डॉ. अभिषेक कौशिक, सुमित शर्मा, मयूर कौशिक, अनन्या शर्मा, शिवन्या शर्मा, आरवी शर्मा आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details