सुलतानपुर: गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को कोविड-19 से स्वस्थ्य होने के लिए सुलतानपुर में सामूहिक प्रार्थना की गई. सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने हवन पूजन किया. देश से कोविड-19 को भगाने के लिए ईश्वर से एकजुट होकर दुआएं मांगी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.
शहर के रामलीला मैदान में सिद्धेश्वर महादेव प्राचीन मंदिर है, जहां हवन पूजन के लिए काफी संख्या में स्थानीय नागरिक पहुंचे. नागरिकों के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ स्थानीय सभासद दिनेश चौरसिया समेत पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के साथ गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद विधिवत रूप से हवन पूजन कराया गया. प्रसाद वितरण के साथ सामूहिक प्रार्थना हुई. सभी ने आह्वान किया कि गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जल्द स्वस्थ हों. कोविड-19 का प्रसार और प्रभाव देश से खत्म हो जाए.
गृह मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के स्वास्थ्य लाभ के लिए सुलतानपुर में हवन - कोरोना वायरस
यूपी के सुलतानपुर जिले में कोरोना महामारी से पीड़ित गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जिलाध्यक्ष डॉक्टर वर्मा ने कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन कार्यक्रम किया गया है. साथ ही कोविड-19 का प्रभाव खत्म करने के लिए भगवान से सब लोगों ने मिलकर प्रार्थना की है. पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ देखना और राष्ट्र को समृद्ध बनाना है.