उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हथियारों के बल पर उत्तराखंड में मिनी बैंक लूटने वाले सहारनपुर के 4 बदमाश गिरफ्तार

हथियारों के बल पर बीते दिनों मिनी बैंक संचालक से हुई एक लाख रुपए की लूट (robbery case Bahadurabad) मामले में पुलिस ने यूपी के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया (Haridwar Police arrested four crook) है. सभी आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.

हथियारों के बल पर उत्तराखंड में मिनी बैंक लूटने वाले सहारनपुर के 4 बदमाश गिरफ्तार
हथियारों के बल पर उत्तराखंड में मिनी बैंक लूटने वाले सहारनपुर के 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2022, 10:55 PM IST

सहारनपुर:हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती 14 अक्टूबर को हथियारों के बल पर मिनी बैंक संचालक से हुई एक लाख रुपए की लूट (robbery case Bahadurabad) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने यूपी के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested four crook) है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया पैसा और वारदात के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर रात को सिडकुल क्षेत्र से लौटते समय नहर पटरी इलाके पर हथियारबंद चार बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक हुकुम सिंह चौहान से एक लाख रुपए लूट लिए थे. बदमाश हुकुम सिंह चौहान की बाइक और मोबाइल भी अपने साथ ले गए थे, ताकि वो पुलिस को इस बारे में सूचना न दे सके. हालांकि हुकुम सिंह चौहान किसी तरह बहादराबाद थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

जानकारी देते एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार
पढ़ें-बदायूं में कार पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 6 घायल

लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लुटेरों की तलाश में इधर-उधर नाकेबंदी भी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जिन लोगों ने मिनी बैंक संचालक को लूटा था, वह किसी और वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में ही मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने रेगुलेटर पुल के पास चारों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस को दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटा गया पैसा भी बरामद किया है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एएसपी नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें दिन रात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसके अलावा इलाके में लगी सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही थी. साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही थी. पुलिस की नजर बीते 5 सालों में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर भी थी. गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच लिया.
पढ़ें- सजा मिलने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द, रामपुर सीट रिक्त घोषित

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से 44 हजार रुपए ही बरामद हुए है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 55,000 रुपए लूटे थे. बाकी पैसों का मिलान हो गया था. आरोपियों के पास से ₹44,200 बरामद हो गए. पकड़े गए सभी आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details