सहारनपुर: बेहट में हैंडपंप का विवाद (handpump controversy) इतना गदर काट रहा है...जितना कभी सनी देओल वाली फिल्म ' गदर' ने नहीं काटा. 6 जून को बेहट के मनियारान में प्रशासन ने सड़क पर लगा हैंडपंप (नलका) हटा दिया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैंडपंप को नलका भी कहते हैं. खैर...नलके को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. पहले दो समुदाय के लोग इस विवाद में सामने आए. फिर विधायक और कई नेता भी हैंडपंप की लड़ाई में कूद पड़े. विधायक और उनके समर्थकों ने हैंडपंप उखाड़ने के विरोध में धरना दिया तो हिंदूवादी संगठन के नेता इसके समर्थन में हनुमान चालीसा पढ़ने बैठ गए. अब हालत यह है कि हैंडपंप को दो पक्षों ने नाक का सवाल बना लिया है. सच्चाई यह है कि इलाके में पानी की दिक्कत नहीं है और नगर पंचायत की तरफ से हर घर में वाटर सप्लाई हो रही है. इस कहानी में अपडेट यह है कि प्रशासन दोबारा हैंडपंप लगाने को तैयार है, मगर बाजार का कोई दुकानदार यह नहीं चाहता कि उसकी दुकान के आगे अब दोबारा नलका लगे.
विवाद का कारण जानेंगे तो आप भी सिर पीट लेंगे
बेहट में एक जगह है मनियारान. यहां के हर घर में भरपूर पानी आता है. वहां एक मार्केट भी है, जहां हिंदू-मुस्लिम सभी की दुकानें हैं. उसमें एक दुकान मुरारी झा की भी है. मुरारी की दुकान के आगे एक हैंडपंप दशकों से लगा था. हैंडपंप पर दुकान वाले और कई घरों के लोग पानी लेने आते थे. उन्हें इस पर आपत्ति थी. करीब 6 महीने पहले नगर पंचायच में एप्लिकेशन देकर हैंडपंप को हटाने की मांग की गयी. सुनवाई नहीं हुई तो दुकानदार मुरारी एसडीएम के पास आवेदन लेकर पहुंच गए. प्रशासन ने जांच-पड़ताल के बाद उनकी मांग मान ली और हैंडपंप को रोड से हटा दिया. 6 जून को प्रशासन ने हैंडपंप को क्या हटाया, हंगामा शुरू हो गया. किसी दुकानदार ने कांग्रेस नेता शायान मसूद, अख्तर शायान और विधायक नरेश सैनी को फोन कर हैंडपंप हटाने पर विरोध दर्ज कराया. विधायक भी मौके पर पहुंचे. खूब शोरगुल हुआ तो प्रशासन ने वहां दोबारा हैंडपंप लगाने का आश्वासन दे दिया.
हैंडपंप के समर्थन में धरना और विरोध में हनुमान चालीसा
राजनेता इस विवाद में कूदे तो माहौल को राजनीतिक रंग रंगना ही था. जब विरोध के स्वर उठे तो हैंडपंप उखाड़ने के समर्थन में भी दुकानदार सामने आए. हिंदूवादी संगठनों ने भी नलके को उखाड़ने की भरपूर वकालत की. 7 जून को बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने कस्बे में जुलूस निकाला और कोतवाली बेहट में हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोबारा हैंडपंप लगवाने का विरोध किया.