सहारनपुर:जनपद में गुर्जर आर्मी संस्थापक ने लोगों के साथ एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन देते हुए गुर्जर आर्मी के संस्थापक ने भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाने की मांग की.
सहारनपुर: गुर्जर आर्मी ने सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने की उठाई मांग - भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट की मांग
यूपी के सहारनपुर जिले में गुर्जर आर्मी ने भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाने की मांग की. इसको लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया.
गुर्जर आर्मी के संस्थापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक दिन का धरना देते हुए डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसके माध्यम से उन्होंने भारतीय सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने की मांग की है. यह ज्ञापन इसी तरह से पूरे देश, हर प्रदेश और जनपद में दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद हमारी दूसरी प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें जंतर-मंतर पर देशव्यापी आंदोलन के माध्यम से हम अपनी मांग रखेंगे. भारतीय सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने के लिए अगर सरकार आनाकानी करेगी तो आर-पार की जंग होगी. जब तक भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट नहीं बनाई जाएगी, तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं है.