उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर के गुप्ता भाई दुबई में गिरफ्तार, दक्षिण अफ्रीकी सरकार को लगाया था अरबों का चूना

सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बंधुओं को यूएई में गिरफ्तार किया गया है. गुप्ता बंधुओं के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, पढ़ें पूरी खबर...

सहारनपुर के गु्प्ता भाई दुबई में गिरफ्तार
सहारनपुर के गु्प्ता भाई दुबई में गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2022, 5:46 PM IST

सहारनपुर :दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा के साथ अरबों रुपये की आर्थिक गड़बड़ियों की मामले में गुप्ता बंधु को यूएई में गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने बयान जारी करके ये जानकारी दी है. सरकार की ओर से कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आर्थिक गड़बड़ी के सिलसिले में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा से कथित रूप से जुड़े गुप्ता परिवार के राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने पिछले साल जुलाई में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

सहारनपुर के रहने वाले हैं गुप्ता बंधु
यूएई में गिरफ्तार किए गए गुप्ता बंधु यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीकी सरकार के आदेश पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गुप्ता परिवार के राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. यूएई इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. गिरफ्तार किए गए गुप्ता भाई साउथ अफ्रीका में अरबों रुपये की हेराफेरी करके दुबई भाग गए थे. गुप्ता बंधुओं का परिवार देहरादून में रहता है.

मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता भाई व्यापार की तलाश में करीब 24 साल पहले सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका गए थे. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने सहारा कम्प्यूटर के नाम से शॉफ्टवेयर कंपनी बनाई. समय के साथ-साथ उनका कारोबार पूरे साउथ अफ्रीका में फैल गया. कुछ ही वर्षों में गुप्ता परिवार ने साउथ अफ्रीका के धनी परिवारों में पहचान बना ली. फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी सरकार दोनों भाइयों के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.

दक्षिण अफ्रीका के उप वित्त मंत्री मसेबिसी जोनास ने लगभग 5 साल पहले दावा किया था कि गुप्ता ब्रदर्स ने उन्हें तत्कालीन वित्त मंत्री नहलानहला नेने की जगह लेने का आश्वासन दिया था. इसके बाद जैकब जुमा सरकार मुश्किल में पड़ गई. अजय गुप्ता पर पहले भी ऐसे ही आरोप लग चुके हैं. वर्ष 2010 में उन्होंने एक सांसद को मंत्री बनाने का आश्वासन दिया था. गुप्ता परिवार पर दक्षिण अफ्रीका में व्यावसायिक हितों के लिए सरकार के भीतर मनमानी भर्तियां करने का भी आरोप लगा है.

दक्षिण अफ्रीका के सष्ट्रपति जैकब जुमा से दोस्ती करके किया लगाया अरबों का चूना
NRI गुप्ता भाइयों की वर्ष 2009 में चुने गए दक्षिण अफ्रीका के सष्ट्रपति जैकब जुमा से दोस्ती हो गई. उनकी दोस्ती पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को भरोसा हो गया. इसलिए वह उनके खास बन गए. वर्ष 2009 से 2018 तक जैकब जुमा के कार्यकाल में NRI गुप्ता भाइयों राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता ने काफी फायदा उठाया.गुप्ता बंधुओं पर दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा के करीबी होने के चलते राजनीतिक लाभ के लिए अपने कारोबार को बढ़ाने का भी लाभ मिला.

जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान ही विपक्षी दलों ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसी बीच गुप्ता भाइयों पर भी सरकारी खजाने से अरबो रुपये की हेराफेरी के आरोप लगे. जांच रिपोर्ट के अनुसार, गुप्ता बंधुओं ने बंद हो चुके द न्यू एज अखबार को समृद्ध करने के लिए लाखों रुपये का उपयोग किया व सरकारी धन की बड़ी मात्रा में हेराफेरी की. सहारनपुर के रहने वाले 3 गुप्ता भाइयों अजय, अतुल और राजेश ने टीएनए के नाम से अखबार शुरू किया था. आरोपो के चलते बाद में उसे बंद कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता परिवार के तीनों भाइयों पर वहां की सरकार ने जांच कराई, तो वह दुबई में शिफ्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरेअपना कारोबार भी दुबई शफ्ट कर लिया.

इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा: पुलिस आयुक्त से मिले शहर काजी, कहा- दंगाइयों को माफ कर दो, बच्चे हैं नादानी हो जाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details