उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवबंदी उलेमाओं ने की अपील- बकरीद पर गाय की कुर्बानी ना दें मुसलमान - festival eid ul azha

सहारनपुर में देवबंदी उलेमा मुफ्ति असद कासमी ने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए केवल बकरे और भैंस की ही कुर्बानी दें.

etv bharat
देवबंदी उलेमा मुफ्ति असद कासमी

By

Published : Jul 9, 2022, 6:21 PM IST

सहारनपुर:रविवार को इस्लामिक त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाने की तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं. जहां मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी के लिए पशुओं की खरीददारी में लगे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन शांतिपूर्वक त्योहार मनवाने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए विशेष गाइडलाइंस जारी करते हुए साफ सफाई रखने की अपील की हैं. साथ ही इस्लामिक धर्म गुरुओं ने भी बकरीद के ईद के त्योहार पर मुसलमानों से न सिर्फ शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की बल्कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं देने की अपील भी की है ताकि दूसरे धर्म के लोगों की भवनाओ को ठेस न पहुंचे.

देवबंदी उलेमा मुफ्ति असद कासमी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मौलाना खालिद फिरंगी ने ईद के दौरान कुर्बानी के मुताल्लिक एक अपील जारी कि है, हम उसका समर्थन करते हैं. इसलिए देशवासियों से अपनी तंजीम इत्तेहाद उलमा ए हिंद कि ओर से यह अपील करता हूं कि ईदुल अजहा के मौके पर सफाई-सफाई का खास ख्याल रखा जाए. ऐसे रास्तों पर बिल्कुल भी कुर्बानी न दी जाए जहां पर हमारे दूसरे मजहबी लोगों का आना जाना होता है.

जानकारी देते हुए देवबंदी उलेमा मुफ्ति असद कासमी

यह भी पढ़ें-अयोध्या: बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस बल के साथ एसएसपी ने किया रूट मार्च

मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी बिल्कुल भी न की जाए. केवल बकरे और भैंस की ही कुर्बानी दें. इस दौरान गाय की कुर्बानी बिल्कुल ना करें, क्योंकि गायों से हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. साथ ही शासन प्रशासन ने जो जारी गाइडलाइन जारी की है उसका पालन करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details