सहारनपुर:रविवार को इस्लामिक त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाने की तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं. जहां मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी के लिए पशुओं की खरीददारी में लगे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन शांतिपूर्वक त्योहार मनवाने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए विशेष गाइडलाइंस जारी करते हुए साफ सफाई रखने की अपील की हैं. साथ ही इस्लामिक धर्म गुरुओं ने भी बकरीद के ईद के त्योहार पर मुसलमानों से न सिर्फ शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की बल्कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं देने की अपील भी की है ताकि दूसरे धर्म के लोगों की भवनाओ को ठेस न पहुंचे.
देवबंदी उलेमा मुफ्ति असद कासमी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मौलाना खालिद फिरंगी ने ईद के दौरान कुर्बानी के मुताल्लिक एक अपील जारी कि है, हम उसका समर्थन करते हैं. इसलिए देशवासियों से अपनी तंजीम इत्तेहाद उलमा ए हिंद कि ओर से यह अपील करता हूं कि ईदुल अजहा के मौके पर सफाई-सफाई का खास ख्याल रखा जाए. ऐसे रास्तों पर बिल्कुल भी कुर्बानी न दी जाए जहां पर हमारे दूसरे मजहबी लोगों का आना जाना होता है.