सहारनपुर:भारतीय डाक विभाग ने कोरोना काल में एक अहम रोल निभाया है. कोरोना काल में डाक विभाग ने सहारनपुर मंडल में लगभग 30 हजार लोगों को 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं के तहत लोगों के घर-घर जाकर पैसे का भुगतान किया गया. साथ ही विभाग की ओर से लोगों से अपील भी की गई है कि वे कोरोना काल में बाहर जाकर लाइन में लगने से बचें. आवश्यकता पड़ने पर पास के पोस्ट मास्टर व पोस्टमैन से संपर्क करें और घर बैठे 10 हजार तक का पेमेंट पाएं.
डाक विभाग ने निभाया अहम रोल
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सभी लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. कोरोना जैसी घातक बीमारी के वक्त भी डाक विभाग लोगों के घरों में जाकर पेमेंट करने का काम किया है. आपको बता दें कि डाक विभाग ने विशेषकर किसान निधि योजना, जनधन योजना के तहत जो भी सरकार से सुविधाएं प्राप्त ग्राहक हैं, उनको घर-घर जाकर एपीएस के माध्यम से आधार कार्ड लेकर उनका पेमेंट किया गया है.
इससे लोगों को न तो घरों से बाहर निकलना पड़ा और न ही लाइनों में लगना पड़ा. घर बैठे डाक विभाग ने उनको पेमेंट किया है. डाक विभाग के माध्यम से सहारनपुर मंडल में कोरोना काल में लगभग 30 हजार लोगों तक 5 करोड़ रुपये का भुगतान घर बैठे लोगों तक पहुचाया गया है.