उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दादा ने पोते को उतारा मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या - सहारनपुर के ताजा समाचार

यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार को एक वृद्ध ने अपने दो वर्षीय पोते की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वृद्ध मानसिक रूप से बीमार था.

वृद्ध ने दो वर्षीय पोते की हत्या के बाद की आत्महत्या.

By

Published : Sep 20, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक वृद्ध ने अपने पोते को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद भी अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वृद्ध ने दो वर्षीय पोते की हत्या के बाद की आत्महत्या.

वृद्ध ने की अपने पोते की हत्या

  • जनपद के कस्बा गंगोह के मोहल्ला इलाही बख्श में लगभग 62 वर्षीय एक वृद्ध अय्यूब ने अपने दो साल के पोते शाहिद को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.
  • वृद्ध ने अपने बेटे साबिर पर भी हमला किया, जिसमें उसका हाथ कट गया.
  • घटना को अंजाम देकर वृद्ध ने भी गला काटकर आत्महत्या कर ली.
  • दो वर्षीय बालक के साथ-साथ वृद्ध की भी मौके पर ही मौत हो गई है.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • घायल साबिर को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि घरेलू परिस्थितियों से परेशान होकर वृद्ध ने यह कदम उठाया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वृद्ध मानसिक रूप से बीमार था.

गंगोह क्षेत्र में अय्यूब नाम के वृद्ध का किसी बात को लेकर अपने बेटे से झगड़ा हो गया, जिसके बाद पहले तो अपने पोते को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा और बाद में चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-विद्या सागर मिश्रा, एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details