उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सरकारी अधिकारियों ने प्याज के खेत को किया बर्बाद, किसान ने दी आत्महत्या की धमकी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सरकारी अफसरों ने एक किसान के प्याज की फसल बर्बाद कर दी. बताया जा रहा है कि किसान ने प्याज की खेती की थी, जिसपर बिना किसी नोटिस के सरकार की ओर से ट्रैक्टर चलवा दिया गया. इससे उसका लाखों का नुकसान हुआ है.

etv bharat
किसानों की फसल को किया बर्बाद.

By

Published : Dec 10, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में एक किसान की फसल बर्बाद कर देने का मामला सामने आया है. किसान का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के सरकारी अफसरों ने उसकी प्याज की फसल को जोत दिया और फसल बर्बाद कर दी. किसान का कहना है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही उसने गांव छोड़ने और जहर खा लेने की बात भी कही.

किसान की फसल को किया बर्बाद.

क्या है मामला

  • थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में सरकारी महकमे के कुछ अधिकारियों ने एक किसान के खेत की पूरी फसल बर्बाद कर दी.
  • उस खेत में प्याज की फसल लगाई गई थी, जिसके दाम आज के समय में आसमान छू रहे हैं.
  • पीड़ित किसान का कहना है कि उनका जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है.
  • मामला कोर्ट में होने के बावजूद भी अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए फसल को जोत कर तहस-नहस कर दिया.
  • पीड़ित परिवार गांव छोड़ने या जहर खाने की बात कह रहा है.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट के जज पर CBI की कार्रवाई से लोगों में बढ़ेगी ज्यूडिशरी पर विश्वसनीयता

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में जमीन की पैमाइश का मामला था. एसडीएम सदर से बात की तो उन्होंने बताया कि जमीन की पैमाइश के लिए आदमी भेजे गए थे, जिसमें एडीएम-ई ने एसडीएम सदर को जांच करने के आदेश दिए हैं.
-एसबी सिंह, एडीएम-ई

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details