सहारनपुर: जिले के नगर थाना कोतवाली इलाके में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक वायरल वीडियो में कुछ युवक मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह पत्रकार है.
सहारनपुर: जुआ खेलने की खबर चलाने पर पत्रकार की पिटाई - saharanpur latest news
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुछ युवकों ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पत्रकार ने युवकों के जुआ खेलने की खबर बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने युवक की पिटाई कर दी. पिटाई का पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
![सहारनपुर: जुआ खेलने की खबर चलाने पर पत्रकार की पिटाई पत्रकार से मारपीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9438656-thumbnail-3x2-image.jpg)
पत्रकार से मारपीट
सहारनपुर में कुछ युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो थाना नगर कोतवाली के नुमाइश कैंप क्षेत्र का बताया जा रहा है. साथ ही वीडियो में पिटने वाला युवक पत्रकार बताया जा रहा है. पीड़ित युवक ने कुछ दिन पहले उन युवकों के जुआ खेलने की खबर बनाई गई थी. इसके बाद युवकों ने कपिल धीमान नाम के पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.