सहारनपुर : जिले में शुक्रवार को एक बार फिर से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सहारनपुर में मुरादाबाद से अंबाला की ओर जा रही मालगाड़ी जो कि कोयले से भरी हुई थी, जैसे ही मालगाड़ी सहारनपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची तो सबसे पीछे की बॉगी रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई. मालगाड़ी के ड्राइवर को जब तक इस बारे में पता चलता, तब तक रेलवे ट्रैक से नीचे उतरी बॉगी ने 500 मीटर तक रेलवे ट्रैक को उखाड़ डाला.
रेलवे ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला - saharanpur latest news
सहारनपुर में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. मुरादाबाद से अंबाला की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी का पहिया सहारनपुर स्टेशन के पास पटरी से नीचे उतर गया. इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं.
ट्रैक से उतरी मालगाड़ी
आनन-फानन में मालगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. रेलवे अधिकारी और मेंटेनेंस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद हुए नुकसान को ठीक किया गया. ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से कई गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.