उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने पीएम और सीएम केयर फंड में दान किए 20 लाख रुपए - भारत में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने पीएम और सीएम केयर फंड में 20 लाख रुपए दान दिया. साथ ही यह गरीबों और जरूरतमंदों को लॉकडाउन के दौरान खाना पहुंचाना का भी काम कर रहा है.

glocal university donated to corona relief fund

By

Published : May 4, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले की ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने पीएम और सीएम केयर फंड में 20 लाख रुपए दान दिए हैं. शासन ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल को शासन ने जिले में प्रथम श्रेणी का अस्पताल घोषित किया है. जहां क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड सहित करीब 400 से ज्यादा बैड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किये गए हैं. जिसमें अभी 150 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 12 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज के साथ-साथ ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने कोरोना राहत कोष में दान देकर लोगों की ज्यादा से ज्याद मदद करने की कोशिश कर रहा है. यूनिवर्सिटी के चांसलर और पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि उन्होंने 10 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष और 10 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं.

इसी के साथ वह घाड़ क्षेत्र में रहने वाले गरीब और मजदूरों को लॉकडाउन डोर टू डोर खाना और राशन के पैकेट भी पहुंचवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार के निर्देशों का हर हाल में पालन किए जाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: लॉकडाउन की मार, कूड़े में फेंके जा रहे फूल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details