सहारनपुर: जिले की ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने पीएम और सीएम केयर फंड में 20 लाख रुपए दान दिए हैं. शासन ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल को शासन ने जिले में प्रथम श्रेणी का अस्पताल घोषित किया है. जहां क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड सहित करीब 400 से ज्यादा बैड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किये गए हैं. जिसमें अभी 150 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 12 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज के साथ-साथ ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने कोरोना राहत कोष में दान देकर लोगों की ज्यादा से ज्याद मदद करने की कोशिश कर रहा है. यूनिवर्सिटी के चांसलर और पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि उन्होंने 10 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष और 10 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं.