सहारनपुर. जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान छात्राओं ने चयनित मलिन बस्ती में जाकर लोगों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के विषय में जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के तीसेर दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैला निकाली गई. शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. राहुल कुमार ने सरस्वती मां के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया. मुख्य वक्ता ने भारतीय संस्कृति और युवा विषय पर अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा समाज ही विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.