सहारनपुर:दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी की करारी हार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में चुनावी हार में कहीं न कहीं पार्टी से चूक हुई है, जिसके चलते हम जीती हुई बाजी हार गए. गिरिराज सिंह मंगलवार देर शाम देवबंद स्थित देवीकुंड के महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में गिरिराज ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी और आने वाले समय में इसको लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
दिल्ली चुनाव में बड़ी चूक से बीजेपी हारी जीती हुई बाजी: गिरिराज सिंह - सहारनपुर खबर
यूपी के सहारनपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली में बीजेपी की करारी हार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में कहीं न कहीं पार्टी से चूक हुई, जिसके चलते हम जीती हुई बाजी हार गए.
गिरिराज सिंह मंगलवार देर शाम देवीकुंड के महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने आश्रम के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने देवबंद स्थित सिद्ध पीठ मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी भवन जाकर माथा टेका. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि देश में CAA के विरोध में चल रहा आंदोलन राष्ट्र विरोधी है. दरअसल गिरिराज सिंह जनसंख्या नियंत्रण कानून संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेने सहारनपुर जिले पहुंचे थे.