सहारनपुर: जिले में जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर खाली पड़े रहे. हर वर्ष की भांति जहां मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे. वहीं इस बार इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. वहीं मंदिरों में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की स्कैनिंग और हाथ सैनिटाइज कराए गए.
सहारनपुर: जन्माष्टमी पर भी लगा कोरोना का ग्रहण, खाली पड़े रहे मंदिर - सहरानपुर में खाली पड़े रहे मंदिर
यूपी के सहारनपुर में जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर खाली पड़े रहे. इस बार इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. वहीं मंदिरों में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया.
देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया, लेकिन इस बार जन्माष्टमी का पर्व कोरोना महामारी के चलते हर वर्ष की भांति हर्षोल्लास के साथ नहीं मन पाया. मंदिरों में रौनक नहीं देखने को मिली. आपको बता दें कि सहारनपुर में जन्माष्टमी के पर्व के दौरान मंदिरों को पहले की तरह सजाया गया है, लेकिन मंदिरों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इक्का-दुक्का ही नजर आई. वहीं मंदिरों में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराया गया.
मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की स्कैनिंग और सैनिटाइज कराया गया. मंदिर के पुजारी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में दर्शन करने इक्का-दुक्का ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर में एक बार में पांच-पांच लोगों को ही दर्शन करने दिया जा रहा है.