सहारनपुर:जिले में अब पुलिस का खौफ बदमाशों में देखने को मिल रहा है, जिसमें एनकाउंटर के डर से एक गैंगस्टर ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव सीलमपुर का है. थाना प्रभारी के सामने सुंदर ने आत्मसमर्पण कर दिया.
गैंगस्टर ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर. यूपी के सहारनपुर में एक गैंगस्टर ने अनोखे अंदाज में गिरफ्तारी दी है. गैंगस्टर पहले तो अपने गांव के लोगों के साथ थाने पहुंचा और थानेदार से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लो. यह सुनकर जब थानेदार ने पीछे मुड़कर देखा तो एक पल के लिए हैरान रह गए और अपनी कुर्सी से खड़े होकर गैंगस्टर को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- उन्नाव आगजनी पर बोले डीएम- उग्र किसान नहीं, अराजक तत्वों ने लगाई आग
गैंगस्टर अपने साथ कैमरा भी लेकर आया था, जिससे सरेंडर होने की पूरी प्रकिया को रिकॉर्ड किया जा सके. गैंगस्टर के सरेंडर करने का यह अंदाज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. उधर पुलिस का यही कहना है कि फरार आरोपियों के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई से घबराकर गैंगस्टर ने थाने में खुद गिरफ्तारी दी है. दरअसल मनिहारान थाना क्षेत्र के सीलमपुर के रहने वाले सुंदर पुत्र यशपाल के खिलाफ रामपुर थाने में ही गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. इसी मुकदमे में सुंदर वांछित चल रहा था.