उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफिया हाजी इकबाल का करीबी मुंशी नसीम गिरफ्तार - मुंशी नसीम गिरफ्तार

खनन माफिया हाजी इकबाल का करीबी मुंशी नसीम गिरफ्तार
खनन माफिया हाजी इकबाल का करीबी मुंशी नसीम गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 8:50 PM IST

17:13 April 21

सहारनपुर : थाना मिर्जापुर पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के करीबी व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मुंशी नसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुंशी नसीम को अवैध तरीके से बेनाम संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार किया है. खनन माफिया हाजी इकबाल पूर्व बसपा एमएलसी हैं.

खनन माफिया हाजी इकबाल का करीबी मुंशी नसीम गिरफ्तार

पुलिस ने मुंशी नसीम को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया. मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोतीय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल के मुंशी नसीम की मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि आरोपी कासमपुर की पुलिया के पास खड़ा है, वह कहीं भागने की फिराक में है.

सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक ओमेंद्र मलिक, उप निरीक्षक दीपक कुमार, संजीव सिंह व असगर अली, हेड कांस्टेबल कमल कांत, कांस्टेबल सूरज, अखिलेश, अरविंद, रवि कुमार, महिला कांस्टेबल कोमल तथा अंजू के साथ पुलिस टीम चिन्हिंत स्थान पर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा.

पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा करके उसे दबोच लिया. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नसीम पुत्र गफ्फार उर्फ गफूर निवासी मिर्जापुर बताया. नसीम ने बताया कि वह हाजी इकबाल का मुंशी है. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का चालान करके उसे न्यालय में पेश कर दिया.

इसे पढे़ं- मोबाइल के साथ नींबू ,पेट्रोल फ्री! काशी के दुकानदार की अनोखी पहल

Last Updated : Apr 21, 2022, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details