सहारनपुर:योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे कर ले लेकिन बेखौफ अपराधी न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि सरकार के दावों को भी पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है, जहां थाना चिलकाना इलाके के एक गांव में दो युवकों ने घर में घुसकर दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद जहरीला पदार्थ खा लेने से युवती की मौत हो गई है. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद आरोपी युवकों पर युवती को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी गांव से फरार हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पकड़े जाने के डर से खिलाया जहरीला पदार्थ
थाना चिलकाना इलाके के एक गांव में रविवार रात को गांव के ही दो युवक पड़ोसी के घर में घुस गए. जहां आरोपियों ने घर में सो रही दलित युवती के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि पकड़े जाने के डर से उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गए. युवती की तबियत बिगड़ी तो परिजन जाग गए. पीड़िता ने परिजनों को आप बीती बताई तो सबके होश उड़ गए. पीड़िता ने समुदाय विशेष के दो युवकों वाजिद और फैजान पर दुष्कर्म के बाद जहर देने का आरोप लगाया. जब तक परिजन कुछ कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल जाने से पहले ही युवती ने घर में ही दम तोड़ दिया. मृतका के भाई के मुताबिक उसकी बहन ने मरने से पहले बताया कि उसके साथ वाजिद और फैजान ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहर पिला दिया है.