सहारनपुर: जिले की गंगोह विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक कुल 45 प्रतिशत मतदान हुआ है. कस्बा नानोता के राजकीय डिग्री कॉलेज के मतदान केन्द्र पर आये मतदाताओं ने न सिर्फ स्थानीय मुद्दे गिनाए हैं, बल्कि अपने होने वाले विधायक से उम्मीदें जताई हैं. मतदाताओं का कहना है कि वर्तमान में बिजली आपूर्ति तो ठीक है, लेकिन बिजली के बिल प्रदेश वासियों को रूला रही हैं.
संवाददाता ने जनता से चुनावी मुद्दों को लेकर की बातचीत. विधायक से हैं कई उम्मीदें
18 अक्टूबर को सीएम योगी विधानसभा गंगोह क्षेत्र के कस्बा नानौता स्तिथ राजकीय डिग्री कॉलेज के मैदान में चुनावी रैली करने पहुंचे थे, जहां सीएम ने कस्बे के साथ ग्रामीण जनता को भी लुभाने की कोशिश की. सोमवार की सुबह से मतदान चल रहा है. ईटीवी की टीम ने राजकीय डिग्री कॉलेज के बूथ पर मतदान करने आये मतदाताओ से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें:- गंगोह विधानसभा उपचुनाव: कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने किया मतदान, जीत का किया दावा
लोगों ने न सिर्फ स्थानीय मुद्दे गिनाए बल्कि जीतने वाले विधायक से उम्मीद जताई है. मतदाताओं ने बताया कि कस्बा नानौता इलाके में सड़कें खस्ताहाल हुई हैं. यहां सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क हैं. कस्बा नानौता दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर बसा है और यह हाइवे बदहाल हुआ पड़ा है. हालांकि पिछले 10 साल पहले इस हाइवे पर निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आज तक यह हाईवे फोरलेन तो दूर गड्ढा मुक्त भी नहीं हुआ है.
जबकि दो साल पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस हाईवे का शिलान्यास कर चुके हैं, लेकिन हालात पहले की तरह हैं. मतदाताओं का कहना है कि योगी सरकार में बिजली तो सही आ रही है, लेकिन बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं. जिससे आम जनता के बजट पर असर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: बोनस ने मिलने से नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन, मिल में कार्य ठप