सहारनपुर:उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन ने मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए है. चप्पे-चप्पे पर सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.
गंगोह विधानसभा उपचुनाव: 18वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के कीरत सिंह पहले नंबर पर
यूपी के सहारनपुर के गंगोह विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसका आज परिणाम आएगा. मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस विधानसभा सीट पर 18 राउंड की गणना पूरी होने के साथ बीजेपी के कीरत सिंह प्रथम स्थान पर चल रहे हैं.
बता दें कि सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को सेंट्रल वेयर हाउस में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया था. गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. मतदान के लिए कुल 426 बूथ बनाए गए थे. गंगोह विधानसभा सीट पर 31 राउंड में से 18 राउंड की गणना पूरी हो चुकी है. इस विधानसभा सीट से बीजेपी के कीरत सिंह प्रथम स्थान पर जबकि कांग्रेस के नोमान मसूद द्वितीय स्थान पर चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज, 7 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, सीआरपीएफ समेत पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ ही मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के विजय जुलूस पर बैन लगाया गया है, ताकि शहर में किसी तरह की अशांति उत्पन्न न हो सके.