सहारनपुर:कोरोना वायरस के कारण त्योहारों और धार्मिक आयोजनों पर संकट के बादल हैं. कोविड से बचाव के लिए धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था. हालांकि अनलॉक-1 में कुछ रियायतों के साथ फिर से खोला गया है. संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा निकालने पर रोक लगाई है. इसलिए शिव भक्त हरिद्वार कांवड़ लेकर नहीं जा सके.
डाक विभाग ने श्रद्धालुओं तक गंगा जल पहुंचाने की नई व्यावस्था शुरू की है. लोग अपने नजदीकी डाक विभाग में गंगाजल का मंगा सकते हैं. सावन का पहला सोमवार शिव भक्तों के लिए खास होता है. भक्त आराध्य शिव के मंदिरों में जाकर बेल पत्र और जल चढ़ाते हैं, लेकिन इस बार कोविड की वजह से कांवड़ यात्रा सहित अन्य आयोजनों पर रोक है.