सहारनपुर: जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बेटे के लिए खेत में खाना लेकर जा रही महिला को तीन लोगों ने गन्ने के खेत में खींच लिया. चाकू की नोक पर तीनों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. गम्भीर हालत में पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके का है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहे बेटे के लिए खाना लेकर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में तीन लोगों ने उसे पकड़कर गन्ने के खेत में खींच लिया और उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला ने शोर मचाया जिसके बाद खेत में काम कर रहा बेटा मौके पर पहुंच गया. बेटे के आता देख आरोप मौके से भाग निकले.