उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिकैत की टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज में रोष - ब्राह्मण समाज में आक्रोश

कृषि कानून को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने तीन दिन पहले ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की थी. इसके बाद से ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश देखा जाने लगा. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के ब्राह्मणों ने भी इसका विरोध किया है. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण समाज से माफी मांगें जाने की बात कही है.

ब्राह्मण समाज ने धरना स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक किया प्रदर्शन
ब्राह्मण समाज ने धरना स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2020, 6:01 PM IST

सहारनपुर: जिले के ब्राह्मण समाज में काफी रोष देखने को मिल रहा है. कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में ब्राह्मणों का सहयोग न होने के चलते भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उन पर टिप्पणी की थी. इस दौरान उन्होंने किसानों का आंदोलन में सहयोग न किए जाने और मंदिरों में चढ़ावे का हिसाब रखे जाने की बात कही थी. यह बात लगभग 3 दिन पहले कही गई थी. इसके बाद से ही कई जिलों के ब्राह्मण समाज में रोष देखा जाने गला है. ब्राह्मण समाज ने धरना स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

किसान नेता की टिप्पणी से ब्राह्मणों में रोष

तीन दिन पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज के ऊपर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही ब्राह्मण समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया. ब्राह्मण समाज के दो लोगों ने सहारनपुर के हकीकत नगर धरना स्थल पर पहुंच कर भारी रोष व्याप्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद धरना स्थल से कलेक्ट्रेट परिसर तक प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ब्राह्मण समाज ने किसान नेता राकेश टिकैत की टिप्पणी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज मंदिरों में नौकरी के तौर पर काम कर रहा है, न कि मंदिरों का मालिक बना बैठा है. साथ ही उन्होंने कहा हम पूजा करने के साथ पिंडदान भी कराना जानते हैं.

इस दौरान ब्राह्मण समाज ने किसान नेता टिकैत द्वारा की गई टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज से माफी मांगे जाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर किसान ब्राह्मण समाज से माफी नहीं मांगेंगे तो यह आंदोलन और भी आगे तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details