सहारनपुर: जिले में शराब माफियाओं ने शराब बेचने के नायाब तरीका अख्तियार कर लिया है. शराब माफिया ऑनलाइन शराब बिक्री का लालच देकर सिर्फ लोगों को ठग रहे हैं, बल्कि सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पुलिस ने ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शराब माफिया फोन और मैसेज के माध्यम से लोगों को शराब बेचने का ऑफर करते हैं और उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते सभी बाजार, उद्योग धंधे बंद हैं. शराब और अन्य नशे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने शराब बेचने के नाम पर लोगों से लूट करने का अनोखा तरीका अपनाया है. लॉकडाउन में कुछ लोग शराब का ऑनलाइन ऑर्डर लेकर अपने खाते में पेमेंट ट्रांसफर कराकर न सिर्फ शराब बेच रहे हैं, बल्कि लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं.