सहारनपुर: लॉकडाउन ने सब्जी किसानों की कमर तोड़ दी है. इसका सबसे ज्यादा असर नगर के फ्रासबीन किसानों पर भी पड़ रहा है. यह किसान फ्रासबीन को दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, अंबाला आदि शहरों में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचते थे. लॉकडाउन के कारण अब किसान बाहर नहीं जा पा रहे हैं.
किसानों को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण किसान भुखमरी की कगार पर खड़े हैं. देवबंद नगर में सैनी सराय और आसपास के गांव में भारी मात्रा में फ्रासबीन की खेती की जाती है. इन किसानों को इन बड़े शहरों में फ्रासबीन का 50 से 60 रुपये प्रति किलो का मूल्य मिल जाता था.