उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 4 घायल - देहरादून अंबाला नेशनल हाईवे

सहारनपुर जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा जिले के देहरादून-अंबाला नेशनल हाईवे का है.

ट्रक की टक्कर
ट्रक की टक्कर

By

Published : Jan 8, 2021, 3:48 PM IST

सहारनपुरः जिले में शुक्रवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. देहरादून-अंबाला नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है.

नींद में था ड्राइवर
शुक्रवार तड़के देहरादून-अंबाला नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर नींद की वजह से हाईवे पर उल्टी साइड ट्रक चला रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने अपने आप को बचाने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

तीन की हालत गंभीर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. वहीं पास से जा रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे में अभी तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details