उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार - सहारनपुर पुलिस

यूपी के सहारनपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने बदमाशों को पास से अवैध हथियार व लूटी गई रकम बरामद की है.

saharanpur police
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

By

Published : Jul 31, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने चोरी व लूट की घटनाओं में शामिल बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि 28 जुलाई को नसीरपुरा अंडरपास के पास बदमाशों द्वारा बाइक लूटी गई थी.

मामले की जानकारी देते एसपी अशोक कुमार मीणा.

कुछ दिन पहले सरसावा क्षेत्र में बदमाशों ने चिकित्सक के मकान के अंदर घुस कर नकदी व जेवरात लूटे थे. सरसावा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नकुड सरसावा रोड पर चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो उक्त बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.

तभी पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग की. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश अफजाल, शहवान निवासी खजूरहेड़ी, अरशद, सलीम निवासी दौलतखेड़ी थाना नकुड को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व लूटी गई रकम बरामद की है.

एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा सरसावा क्षेत्र में नसीरपुरा अंडरपास के पास से हथियारों के बल पर बाइक लूटी थी व सरसावा निवासी चिकित्सक के घर में घुसकर इन्हीं बदमाशों ने नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए थे, जिसको लेकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद इन चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details