सहारनपुरः यूपी-उत्तराखंड की सरहद पर हरिद्वार जिले के थाना बुग्गावाला क्षेत्र में स्थित बंजारेवाला क्रेशर जोन से खनन कारोबारी पिछले लगभग 1 साल से फर्जी कागजात पर बिहारीगढ़ में ट्रांजिट पास सेंटर बनाकर दिनभर में सरकार को लाखों का चूना लगा रहे थे. गुरुवार की रात एसडीएम बेहट व क्षेत्राधिकारी बेहट राम करण ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में खनन की भरी गाड़ियों की चेकिंग शुरू की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.
चार लोग गिरफ्तार
खनन से भरी गाड़ी ड्राइवर के पास फर्जी रवन्ना पाये जाने पर अधिकारियो की नींद उड़ गई. इसके बाद थाना बिहारीगढ़ पुलिस को साथ लेकर उन्होंने राव ट्रांजिस्ट पास (टीपी) सेंटर पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. परवेज उर्फ नूर आलम निवासी थापुल थाना बिहारीगढ़, अकरम निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात, अजय निवासी किशनगढ़ कॉलोनी बिहारीगढ़, काला निवासी बढेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया.