सहारनपुर: कुछ दिन पहले शेरपुर नहर से मिले अज्ञात युवती के शव की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में भाई, मां और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से स्कूटी भी बरामद हुई है.
युवती की हत्या का खुलासा, भाई ने बहन को फेंका था नहर में - भाई ने बहन की हत्या की
सहारनपुर में कुछ दिनों पहले मिले युवती के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगोंं को गिरफ्तार किया है. युवती को बेहोशी के हालत में भाई ने नहर में फेंक दिया था.
यह है पूरा मामला
मामला रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र का है. पिछले 13 मई को पुलिस को सूचना मिली कि शरपुर नहर में किसी युवती का शव पड़ा है. पुलिस तभी से शिनाख्त करने में जुटी है. गुरुवार को मामले का खुलासा हुआ. बेहोशी की हालत में भाई ने ही अपनी बहन को नहर में फेंका था. मृतका की शिनाख्त दीपिका उर्फ बुलबुल के रूप में हुई है. आरोपी दीपक ने बताया कि उसकी बहन दीपिका आए दिन घर में झगड़ा-विवाद और मारपीट करती रहती थी.
उसने कहा कि घटना में थाना अम्बेडकरपुर निवासी विपिन व गोपाल उर्फ विरेन्द्र भी शामिल हैं. इन दोनों का दीपिका के घर पर आए दिन आना-जाना लगा रहता था. दीपक ने बताया कि विपिन व गोपाल से भी दीपिका ने झगड़ा किया था. इसके बाद सभी ने मिलकर दीपिका को बीयर में नशे की गोलियां पिलाईं. दीपिका के बेहोश होने पर स्कूटी से ले जाकर नहर में डाल दिया.