सहारनपुर: लोकसभा और राज्य सभा में कृषि संबंधित विधेयक पारित किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश भर में सपाइयों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. देवबंद में भी सपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान देवबंद से सपा के पूर्व विधायक माविया अली ने एक विवादित बयान दिया. माविया अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के प्रतिनिधियों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि यह गांजा और चिलम पीकर अपना समय गुजार रहे हैं. देश के नौजवानों और किसानों के बारे में इनको कोई चिंता नहीं है.
पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बीजेपी नेता गांजा और चिलम पीकर गुजार रहे समय - controversial statement about bjp leaders
यूपी के सहारनपुर में देवबंद से पूर्व सपा विधायक ने भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. पूर्व विधायक एवं सपा नेता माविया अली ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि बीजेपी सरकार के सभी मुख्य जनप्रतिनिधि गांजा-चिलम पीकर गुजारा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ ही बीजेपी का कोई भी नेता जनता और नौजवान के विषय में सोचने को तैयार नहीं है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माविया अली विवादित बयानों के चलते अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. विवादित देकर पूर्व विधायक माविया अली एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. कृषि संबंधी 3 विधेयक संसद में पारित होने पर न सिर्फ उन्होंने अपना विरोध जताया, बल्कि बीजेपी नेताओं को आड़े हाथ लिया है. माविया अली ने प्रदेश सरकार में अपना प्रतिनिधित्व निभा रहे प्रमुख जनप्रतिनिधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार जनविरोधी सरकार है. सरकार ने नौकरी के नाम पर झांसे दिए, लेकिन कोई नौकरी नहीं दी है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. बीजेपी सरकार के सभी मुख्य जनप्रतिनिधि गांजा पीकर काम चला रहे हैं या फिर चिलम पीकर गुजारा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ ही बीजेपी का कोई भी नेता जनता और नौजवान के विषय में सोचने को तैयार नहीं है.
सपा के प्रदर्शन को देखते हुए RAF और PAC के साथ ही पुलिस के जवानों की काफी संख्या मे तैनाती की गई थी. सपा नेता का यह बयान भाजपा खेमे में ही नहीं, बल्कि जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.