उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पूर्व प्रधान की मौत - पूर्व प्रधान रोशन सिंह

सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पूर्व ग्राम प्रधान को ठोकर मार दी. जिसकी वजह से पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
देवबंद थाना क्षेत्र

By

Published : May 11, 2022, 8:00 PM IST

सहारनपुर:देवबंद थाना क्षेत्र के बड़गांव मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पूर्व ग्राम प्रधान को जोरदार ठोकर मार दी. जिसकी वजह से पूर्व ग्राम प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की टक्कर लगते ही बाइक हवा में उड़ते हुए 20 मीटर दूर जाकर गिरी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिवार की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

दरअसल, बुधवार को बड़गांव थाना क्षेत्र के सहजी गांव निवासी पूर्व प्रधान रोशन सिंह पुत्र सूरज सिंह अपनी पल्सर बाइक पर किसी काम से देवबंद जा रहे थे. गांव लबकरी के पास खजूरी पुलिया पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही बाइक हवा में उड़ कर 20 मीटर दूर जाकर गिरी, जिससे बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ेंः फिरोजाबाद-एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, कार से रगड़कर रोडवेज से टकराया ट्रक, कई लोग घायल

स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया. बताया जा रहा कि कार सवार हरियाणा का है और कार को 100 की स्पीड से दौड़ा रहा था. जिससे कार अनियंत्रित होकर बाइक से जा भिड़ी. पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details