सहारनपुर: थाना देवबंद इलाके में बीजेपी नेता यशपाल सिंह की दिन दहाड़े हत्या के बाद जहां भाजपा में शोक की लहर है, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है. बीजेपी नेताओं ने साथी के जाने का इस सिर्फ दुख व्यक्त किया है, बल्कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
सहारनपुर: यशपाल सिंह की हत्या के बाद बीजेपी में गम का माहौल, कार्यकताओं में आक्रोश
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना देवबंद इलाके में बीजेपी नेता यशपाल सिंह की दिन दहाड़े हत्या के बाद जहां भाजपा में शोक की लहर है. पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने यशपाल सिंह की मृत्यु का दुख जताया.
पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने जताया दुख
पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने बीजेपी नेता की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यशपाल सिंह समाज सेवक के साथ बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने यशपाल सिंह की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी हत्या बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और समाज में भी ऊंचा स्थान माना जाता था. वे हमेशा पार्टी और सामाजिक कार्यों के लिए तैयार रहते थे. उनका आकस्मिक चले जाना सहारनपुर में बीजेपी को बड़ी क्षति है. पुलिस अधिकारियों से उनकी बात हो चुकी है जांच के बाद जल्द हत्यारो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.