सहारनपुर: हाथरस दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. इस बीच देवबंद से सपा पूर्व विधायक का विवादित बयान सामने आया है. पूर्व विधायक माविया अली पीएम मोदी और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें असंवेदनशील बताया.
सपा के पूर्व MLA के बिगड़े बोल, कहा-संतान विहीन PM-CM क्या जानें बेटियों का दर्द
हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर देवबंद से सपा के पूर्व विधायक ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. माविया अली ने कहा कि, पीएम मोदी और सीएम योगी संतान विहीन हैं इसलिए ये पीड़ित परिवार का दर्द नहीं समझ रहे.
उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं और बेटियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार को घेर रही हैं. खासकर हाथरस मामले के बाद योगी सरकार चौतरफा घिर गई है. उसे विपक्षी दलों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले सपा के पूर्व विधायक नेता माविया अली एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार उन्होंने हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जिस समय पीड़िता की चिता जल रही थी, उस वक्त मुख्यमंत्री आराम फरमा रहे थे. इसके साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और योगी संतान विहीन हैं, वो बेटियों का गम क्या जानें. मुख्यमंत्री योगी तो अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए, जिससे साफ होता है कि ये भावना विहिन लोग हैं
माविया अली ने कहा कि हाथरस में युवती के साथ जघन्य अपराध हुआ है, जिसकी पूरा देश निंदा कर रहा है. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रात में अंतिम संस्कार नहीं होना चाहिए था, लेकिन डीएम ने जबरन सीएम योगी के निर्देश पर गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार कराया. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री दोषियों को बचाने में लगे हुए हैं.