उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की बढ़ी मुश्किलें, गौशाला की जमीन पर बनी दुकानों पर चलेगा बुलडोजर - धर्म सिंह सैनील की दुकान

पूर्व आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सहारनपुर के कस्बा चिलकाना में गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जा कर मार्केट बनाने के मामले में पूर्व मंत्री समेत 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है.

ईटीवी भारत
पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी

By

Published : Apr 22, 2022, 7:12 PM IST

सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सहारनपुर के कस्बा चिलकाना में गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जा कर मार्केट बनाने के मामले में पूर्व मंत्री और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी समेत 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया. इन दुकानों को गिराने की चेतावनी भी दी गयी है.

जानकारी देतीं एडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव

गौशाला की जगह पर बनाई गई मार्केट में दो दुकानें पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के नाम पर हैं. चिलकाना निवासी प्रमोद ने मंडलायुक्त से शिकायत की थी और अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था. मंडलायुक्त ने मामले की जांच कराई, तो आरोप सही पाया गया. जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री को नोटिस भेजा. साथ ही अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी गयी.

आपको बता दें कि डॉ. धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुके हैं. वो दो बार मंत्री भी रह चुके हैं. 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद धर्म सिंह सैनी आयुष मंत्री बनाये गए थे. इस दौरान उन्होंने गौशाला की जमीन पर कब्जा किया और उस पर मार्केट बनवा दी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वो बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें- तहसीलों में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, योगी सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

नकुड़ विधानसभा सीट पर उनकी हार हुई. अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच के बाद एडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव ने मंत्री समेत 12 लोगों को गौशाला की जमीन को कब्जामुक्त करने के लिए नोटिस भेजा है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की जांच हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details