उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा सपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप - पूर्व बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा

यूपी के सहारनपुर में बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने सपा के पूर्व विधायक मावीय अली पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मावीय अली के संबध आतंकियों से हैं.

Etv bharat
पूर्व बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा.

By

Published : Feb 19, 2020, 4:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने सपा के पूर्व विधायक मावीय अली का संबध आतंकियों से होना बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के कॉल डिटेल निकालकर चेक किए जाएं तो पता चल जाएगा मावीय अली के संबंध किन-किन आतंकियों से हैं.

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण दारुल उलूम को आतंकियों की गंगोत्री बोला था. इसके बाद स्थानीय नेताओ में बहस शुरू हो गई है. गिरिराज सिंह के बयान पर देवबंद से पूर्व सपा विधायक मावीय अली बीजेपी के तार पाकिस्तान और आतंकियों जुड़े होने की बात कर चुके हैं. वहीं अब बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने सपा के पूर्व विधायक मावीय अली के संबध आतंकियों से होना बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के कॉल डिटेल निकालकर चेक किए जाएं तो पता चल जाएगा कि मावीय अली के संबंध किन-किन आतंकियों से है.

पूर्व बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने पर्व सपा विधायक पर कसा तंज.

इसे भी पढ़ें:-भय के आधार पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करना महापाप है: राजनाथ सिंह

गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सपा विधायक माविया अली ने कहा था कि भाजपा नेताओं के संबंध पाकिस्तान और आतंवादियों से हैं. देवबंद में चल रहे मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन और माविया अली के बयान पर बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं अगर हम उनकी फोन कॉल डिटेल निकलवा ले तो पता चल जाएगा कि उनके फोन कॉल कहां जा रहें हैं. किन आतंवादियों से उनके सम्बन्ध है.

उन्होंने कहा कि राष्टवाद सोच रखना कुछ लोगों के गले से नहीं उतर रहा है. ये वही लोग हैं जो आजादी के नारे लगाते हैं. माविया अली को यहां कुछ भी बोलने की इतनी स्वतंत्रता है. इससे ज्यादा क्या आजादी चाहिए. स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए, हमें आजाद किया. वो हमारी आजादी है. आजादी ये नहीं है जो ये लोग मांग रहे है. ये तो केवल राजनीतिक दलों की साजिश है, ताकि समाज मे विभाजन चलता रहे.

कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही बोल चुकी है कि इस कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता को खतरा नहीं है. यह केवल पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, अफगानिस्तानी घुसपैठियों के लिए बनाया गया है. विपक्षी दल केवल वोट की राजनीति कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details