उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: होटल में अफगानी युवक की मौत, दारुल उलूम में चाहता था एडमिशन - एसमतुल्लाह

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अफगानी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

By

Published : Jan 18, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : देवबंद के एक होटल में रह रहे एक विदेशी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक अफगानी नागरिक है और दारुल उलूम में एडमिशन लेने के लिए देवबन्द आया हुआ था. दाखिले के इंतजार में दारुल उलूम के नजदीक ही होटल ताजदार मंजिल के कमरा नंबर 6 में ठहरा हुआ था.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

अफगानी युवक एसमतुल्लाह 7 जनवरी को अपनी मां के साथ देवबंद आया था. उसकी मां कुछ दिनों बाद लौट गई थी. एसमतुल्लाह नहाने के लिए बाथरूम में गया था. घंटो तक बाथरूम न खुलने के बाद साथ रह रहे छात्रों ने गेट तोड़ कर एसमतुल्लाह को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विदेशी युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देवबन्द के एक होटल में रह रहे अफगानी युवक की मौत हो गई. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
विद्या सागर मिश्र, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details