सहारनपुरः जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की अश्लील वीडियो बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया. इतना ही नहीं लड़की की अश्लील वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल कर दी गई. पीड़िता को बंधक बनाकर भी रखा गया और उस पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पैन कार्ड बनवाने गई थी जनसेवा केंद्र
देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह कुछ समय पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए गांव के ही जनसेवा केंद्र पर गई थी. जहां उसकी मुलाकात अहमद से हुई. अहमद ने कई दिन तक उसका पैन कार्ड नहीं बनवाया और इसके लिए सहारनपुर चलने की बात कही. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अहमद उसे सहारनपुर में एक होटल में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. अहमद ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. अहमद उसे लगातार ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा. फरवरी में उसकी शादी हो गई और इसके बाद भी अहमद नहीं माना और 50 हजार रुपये की डिमांड करने लगा.